डालसा सारण के मार्गदर्शन में निर्मित शार्ट फिल्म”अंधेरे में एक किरण: आवाज दो” बालिकाओं के अनैतिक व्यापार की गंभीर समस्या पर आधारित

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण सह अध्यक्ष, डालसा श्री पुनीत कुमार गर्ग की उत्प्रेरणा और सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय डालसा सारण के मार्गदर्शन में जगरोशनी बिहार इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म “अंधेरे में एक किरण: आवाज दो” बालिकाओं के अनैतिक व्यापार की गंभीर समस्या पर आधारित एक शक्तिशाली संदेश है। यह फिल्म नालसा के टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
फिल्म में विभिन्न कहानियों के माध्यम से बालिकाओं के अनैतिक व्यापार की भयावहता को उजागर किया गया है और यह बताया गया है कि नालसा का टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 24×7 सेवा प्रदान करता है, जिससे लोग मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं और ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। यह फिल्म उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो ऐसे जघन्य अपराधों को समाप्त करने में योगदान देना चाहते हैं।
यह फिल्म न केवल जनजागृति का एक बेहतरीन माध्यम है, बल्कि यह नालसा, बालसा, डालसा द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बिस्तार से बताती है, जो बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।